YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

श्री कृष्ण जन्म स्थान मामले में विराजमान परिसर पर एक और वाद दायर

श्री कृष्ण जन्म स्थान मामले में विराजमान परिसर पर एक और वाद दायर

नई दिल्ली । श्री कृष्ण जन्म स्थान से संबंधित 13.37 एकड़ जमीन को लेकर ठाकुर केशवदेव जी महाराज विराजमान मंदिर कटरा केशव देव के सेवायत ने सिविल जज सीनियर डिवीजन में एक और दावा दायर किया है। दावा 2 फरवरी को दायर किया गया। अदालत में बहस न होने के कारण इस दावे पर सुनवाई के लिए 4 फरवरी यानी आज की तारीख तय कर दी है। अब दावे के दाखिले पर बहस होगी। ठाकुर केशवदेव जी महाराज विराजमान मंदिर कटरा केशवदेव के सेवायत पवन कुमार शास्त्री मलपुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट के रहने वाले हैं। 24 दिन में 1 दिन उनकी मंदिर में सेवा आती है। उनके द्वारा केस में इंतजामिया कमेटी शाही मस्जिद ईदगाह के सचिव यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट मथुरा के प्रबंधक श्रीकृष्णा जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव को पार्टी बनाया गया है । उनके अधिवक्ता आर एस भारद्वाज ने बताया कि उनके द्वारा अदालत से 13.37 एकड़ भूमि से कब्जा हटाने की मांग की गई है। अदालत में उनके द्वारा शुरू से लेकर आखिर तक का इतिहास पेश किया गया है।
 

Related Posts