इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को अंतर्राष्ट्रीय स्टार की श्रेणी में रखा जा रहा है। दरअसल नोरा का दिलबर सॉन्ग कई भाषाओं में शूट किया जा चुका है और ऐसे में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस से आगे बढ़ती दिखी हैं। बहरहाल नोरा जल्द ही फिल्म भारत में काम करती हुई नजर आने वाली हैं। इसलिए भी उनके चर्चे आम हो रहे हैं, लेकिन यहां हम बात उनके साथ घटित उस घटना की कर रहे हैं, जिसके बाद वो बुरी तरह से चौंक गईं और हैरान-परेशान नजर आईं। यूं तो नोरा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज को लाइक करते नहीं थकते हैं। हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शूट किया जो कि सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में नोरा लिखती हैं कि 'बहुत कुछ अजीब हो रहा है इन दिनों....हमारे साथ बने रहिए।' इस वीडियो में नोरा असिस्टेंट डायरेक्टर स्टीवन रॉय थॉमस के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर जाती दिखती हैं, तभी अचानक एक फैंन्स दौड़ती हुई आती है और स्टीवन के साथ सेल्फी लेने लगती है। यह देख नोरा मायूस हो जाती हैं और कातर नजरों से उनकी तरफ देखती हैं। इसी बीच एक दूसरा शख्स दौड़ता हुआ आता है और नोरा के साथ सेल्फी क्लिक करने लगता है। आप सोच सकते हैं कि चंद घंटों में करीब दस लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। खास बात यह है कि फैंस अब लिख रहे हैं कि नोरा निराश या नाराज न हों, क्योंकि कम से कम लोग उन्हें जानते तो हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान के साथ फिल्म भारत में आने के बाद उनकी फैंस फालोइंग और बढ़ जाएगी। वैसे आपको बतला दें कि फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसमें सलमान और कैटरीना एक बार फिर धमाल करते नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट
नोरा फतेही खुश हों कि उन्हें जानते हैं लोग