YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 एनसीबी ने गिरफ्तार किया 31वां ड्रग्स पेडलर

 एनसीबी ने गिरफ्तार किया 31वां ड्रग्स पेडलर

मुंबई, । दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड के बाद ड्रग एंगल सामने आने के बाद पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच को तेज कर दिया था. जिसके बाद से अब तक इस केस में कई बड़े ड्रग पैडलर्स को पुलिस ने पकड़ा है. ऐसे में पुलिस ने कई ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा रहे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करते थे. इस कड़ी में एक नई गिरफ्तारी हुई है. बता दें ड्रग मामले में ड्रग तस्करी के संचालन को चलाने वाले ड्रग तस्कर को ड्रग्स की साजिश रचने के मामले में गुरुवार को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स का नाम जपताप सिंह आनंद बताया गया है. सुशांत के ड्रग केस में ये एनसीबी की 31वीं गिरफ्तारी है. जपताप के बड़े भाई करणजीत सिंह आनंद को एनसीबी ने पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया था. जहां करणजीत पर आरोप था कि वो सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग सप्लाई किया करता था. करणजीत की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी को पता चला था कि वो ड्रग्स की पेमेंट को जगताप के अकाउंट में मंगवाता था. वहीं वो खुद भी इस अकाउंट में अपने पैसों को भिजवाता था. वहीं खबर है कि जपताप कई और सितारों को भी बॉलीवुड में ड्रग सप्लाई किया करता था. मंगलवार को एनसीबी ने ड्रग जांच के सिलसिले में सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व सहायक निदेशक ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार किया. पवार को शुक्रवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है.
 

Related Posts