बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं और 5 मई को फिल्म रिलीज होगी। वैसे आपको बतला दें कि अनन्या फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर अभिनय करते दिखाई देंगे। वैसे यहां बात अनन्या की फिल्म में एंट्री को लेकर नहीं हो रही है बल्कि उन्होंने अपने बारे में जो कहा उसे लेकर चर्चा आम हो गई है। दरअसल फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहीं अनन्या का मानना है कि उन्होंने अभी तक तो ऐसा कुछ नहीं किया है जिस कारण उन्हें चैट शो में आना चाहिए। यहां आपको बतला दें कि अनन्या 'कॉफी विद करण 6' के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाली हैं। वैसे भी करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण' काफी चर्चा में रहने वाला शो है और इसमें जो आता है उसके साथ विवाद तो जुड़ ही जाते हैं। बावजूद इसके करण के शो में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया पहुंच गए हैं, जिसे लेकर चर्चा आम है कि आखिर अनन्या क्यों पहुंचीं जबकि उन्हें खुद मालूम है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसके लिए वो टॉक शो में जाने लायक हों।