नई दिल्ली । कृषि कानूनों को लेकर किसानों के 6 फरवरी को चक्काजाम को लेकर डीसीपी नई दिल्ली ने दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन को लेटर लिखकर जरूरत पड़ने पर शार्ट नोटिस पर 12 मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है। किसानों के चक्काजाम को लेकर दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को चक्काजाम से मुक्त रखा गया है, लेकिन गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
दिल्ली पुलिस ने मेट्रो अधिकारी को लिखे लेटर में कहा गया है कि नई दिल्ली इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन को यदि कल शार्ट नोटिस पर बंद करने को अगर बोला जाए तो इसके लिए तैयार रहें। डीसीपी ने कहा है कि कानून व्यवस्था की परिस्थितियों को देखते हुए और क्राउड कंट्रोल करने के लिए ऐसा कहा जा सकता है।ये मेट्रो स्टेशन हैं- राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम(एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन)।
रीजनल नार्थ
चक्काजाम को लेकर डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन को लेटर लिखकर जरूरत पड़ने पर 12 मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा