नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 154 केस दर्ज किए गए और इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 98.1% तक जा पहुंचा है, यहां सक्रिय मरीजों की दर 0.18 फीसदी ही रह गई है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले इस समय केवल 1206 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 452 मरीज हैं। बीते 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में अब तक हुई मौतों की संख्या 10,873 तक पहुंच गई है।दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या 0.26 फीसदी हुई। कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या 1000 से कम हो गई है। पिछले 24 घण्टे में हुए 59,964 टेस्ट दिल्ली में हुए, इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,10,27,592 तक पहुंच गया है। कोरोना डेथ रेट यहां 1।71 फीसदी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 154 केस दर्ज