YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रुट की बल्लेबाजी देख वॉन को अपनी भविष्यवाणी पर हुआ संदेह 

रुट की बल्लेबाजी देख वॉन को अपनी भविष्यवाणी पर हुआ संदेह 

चेन्नई । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि पहले टेस्ट मैच में जिस प्रकार उनकी टीम ने शुरुआत की है उससे अब लगने लगा है कि वह जीत सकती है। साथ ही ट्वीट कर कहा कि अब उन्हें अपनी पहले वाली भविष्यवाणी बदलनी पड़ेगी हालांकि इस ट्वीट के बाद वॉन को भारतीय प्रशंसकों ने जमकर ट्रोल किया।  वॉन ने इससे पहले दावा किया था कि भारतीय टीम इंग्लैंड को 3-0 से हरा देगी पर रूट और अन्य बल्लेबाजों की जबर्दस्त पारी देखने के बाद बान का रुख बदलता जा रहा है। 
वहीं वॉन के इस ट्वीट पर भारतीय टीम के प्रशंसकों ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। एक प्रशंसक ने लिखा, 'अभी सिर्फ इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई है, भारत की बल्लेबाजी आनी बाकी है।' वहीं एक प्रशंसक ने तो यहां तक लिख दिया कि चेन्नई की पिच पर टीम इंडिया 1000 रन बनाएगी। इस प्रशंसक ने लिखा, 'भारतीय टीम एक हजार रन बनाएगी। वहीं रोहित शर्मा तिहरा शतक लगायेंगे। 
 

Related Posts