शिमला । हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 73 नए मामले आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 57764 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में बताया गया कि नए मामलों में 37 शिक्षक भी शामिल हैं। शुक्रवार को मंडी जिले में 43, सोलन चार, कांगड़ा पांच, ऊना नौ, सिरमौर तीन, कुल्लू तीन, किन्नौर चार, चंबा और बिलासपुर में एक-एक मामला आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंडी जिले में 36 शिक्षकों समेत कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं। मंडी जिले के पधर उपमंडल से ही 19 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। गोहर में पांच, सुंदरनगर में एक, सरकाघाट, सदर, बल्ह और धर्मपुर में शिक्षक संक्रमित निकले हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। पहले ही सरकाघाट में सत्तर के करीब शिक्षक पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कांगड़ा में दो स्कूल कर्मियों समेत कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। सिरमौर जिले के ट्रांसगिरि इलाके के नघेता स्कूल का एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला है। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में शुक्रवार को 3195 हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए 4776 का टारगेट रखा था। राज्य में 67 फीसदी टीकाकरण हुआ। जिला चंबा में 316, हमीरपुर 186, कांगड़ा 835, बिलासपुर 217, कुल्लू 294, मंडी 265, शिमला 35, सिरमौर 101, सोलन 486 और ऊना में460 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। अब तक कुल 51500 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। लक्ष्य का 67 फीसदी टीकाकरण हुआ है। सक्रिय मामले 462 हैं। अब तक 56316 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 970 की मौत हुई है। हिमाचल कैबिनेट ने फैसला किया है कि 15 फरवरी से छठी से 12वीं तक के सभी खुलेंगे और जिस स्कूल या संस्थान में कोविड मरीज आएगा, उसे 48 घंटे लिए बंद किया जाएगा।
रीजनल नार्थ
हिमाचल में कोरोना वायरस के आए 73 नए मामले, 37 शिक्षक भी शामिल