YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हाईवे रोकने को सड़क पर बैठे किसान

 हाईवे रोकने को सड़क पर बैठे किसान

गुरुग्राम । केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुग्राम के बजघेड़ा फ्लाईओवर के पास ठीक 12 बजे सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। किसान तीन बजे तक चक्का जाम करेंगे। गुरुग्राम के कृष्णा चौक पर चक्का जाम करने को किसान सड़क पर बैठे हुए हैं। चक्का जाम कर के बैठे किसानों को पुलिस चारों तरफ से घेर रखा है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए पुलिस वाहनों को निकाल रही है। वहीं, सरहोल बॉर्डर पर चक्का जाम के दौरान दिल्ली पुलिस गुरुग्राम से दिल्ली अने वाले वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान सरहोल बॉर्डर पर एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा को राजस्थान से जोड़ने वाले शाहजहांपुर बॉर्डर के पास भी राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। हाथों में झंडे लेकर सड़क पर बैठे लोगों ने ट्रैफिक को बाधित कर दिया है। वहीं, पलवल जिले में कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान अटोंहा धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। ट्रैक्टर, कार, बाइक आदि साधन से किसान यहां आ रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पहुंच रहे किसानों के लिए नाश्ते के तौर पर दूध, जलेबी और केला का इंतजाम किया गया है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री करण दलाल, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक उदयभान भी यहां पहुंच गए हैं। 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जेलदार ने कहा कि तय समय पर नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। वहीं, उत्त प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में भी जिला मुख्यालयों पर किसानों के ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। किसानों के आने की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर शनिवार को किसानों के राष्ट्रव्यापी 'चक्का जाम' के कारण पैदा हो सकने वाले हालात से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के हजारों जवानों को तैनात किया गया है और सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में शनिवार को चक्का जाम के दौरान मार्गों को बंद नहीं किया जाएगा। मोर्चा ने कहा कि किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे।
 

Related Posts