
चेन्नै । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के साथ ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रुट ने यहां भारतीय टीम के साथ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह शतक लगाया। रुट अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ रुट ने लगातार तीसरे मैच में 150 से अधिक का स्कोर किया है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। भारत के खिलाफ नागपुर में ही अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले जो रूट ने 143 ओवर की तीसरी गेंद पर आर. अश्विन पर छक्का लगाते ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह उनके करियर का 5वां दोहरा शतक है, जबकि कप्तान के रूप में तीसरा हालांकि, यह 10वां मौका है जब रूट ने टेस्ट में 150 से अधिक का स्कोर बनाया है। वह सर्वाधिक बार 150 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर हैं।