YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 123 केस सामने आए 

दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 123 केस सामने आए 

नई दिल्‍ली । दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में 123 केस सामने आए और कुल मरीजों का आंकड़ा 6,35,916 तक पहुंच गया है। 24 घण्टे में 151 मरीज ठीक हुए  और अब तक कुल 6,23,865 मरीज महामारी से उबर चुके हैं। यहाँ  कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1174 रह गई है और होम आइसोलेशन में 471 मरीज रह गए हैं। रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण दर  0.19 फीसदी रह गई है।
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 98.1 फीसदी तक पहुंची है। जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.18 फीसदी रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1174 तक घट गई है। 24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 10,877 तक पहुंच गया है। 
दिल्ली में 24 घण्टे में हुए 63,322 टेस्ट हुए हैं। इनमें टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,10,90,914 तक पहुंच गया है। राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी और कंटेनमेंट जोन की संख्या 977 रह गई है। 
 

Related Posts