रोमानिया ने गत चैम्पियन चेक गणराज्य को 3-2 से हराकर पहली बार फेडरेशन कप टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। रोमानिया की इरिना कामेलिया बेगू और मोनिका निकुलेस्कू की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन विजेता बारबोरा क्रेसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-7, 6-4, 6-4 से हराया। वहीं सिमोना हालेप ने कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-4, 5-7, 6-4 से पराजित किया। अब अप्रैल में होने वाले सेमीफाइनल में रोमानिया का मुकाबला फ्रांस से होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में बेलारूस का सामना अमेरिका या आस्ट्रेलिया से होगा।