YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

विश्व स्तर पर ऑनलाइन सोने की खरीद बिक्री के लिए बन रहे हैं नियम

विश्व स्तर पर ऑनलाइन सोने की खरीद बिक्री के लिए बन रहे हैं नियम

विश्व स्वर्ण परिषद ने डिजिटली ऑनलाइन सोने की खरीद बिक्री के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। इन दिशा-निर्देशों में निवेशकों के साथ ही डिजिटल सोना खरीदने से संबंधित सेवाएं देने वाली कंपनियों के लिए भी नियम और कानून प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें निवेश को की सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था के लिए भी दिशा निर्देश तैयार किए गए हैं । उल्लेखनीय है कि भारत जैसे प्रमुख बाजारों में इंटरनेट के माध्यम से सोना खरीदने के साथ कुछ अन्य खतरे में जुड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में विश्व स्वर्ण परिषद ने सरकार को भारत में डिजिटल गोल्ड के लिए नियामकीय दिशा-निर्देश बनाने का अनुरोध किया है।
विश्व गोल्ड परिषद ने विश्व भर के सभी देशों से इस संबंध में नियम बनाने का अनुरोध किया है। ऑनलाइन सोने की खरीद और बिक्री को लेकर निवेशक के अधिकार और उन्हें धोखा धडी से बचाने का प्रावधान है। भारत में 2 वर्ष के दौरान भारत की 3 इकाइयों द्वारा लगभग 8 करोड डिजिटल गोल्ड खाते खोले गए हैं। डीमैट खातों की तुलना में यह संख्या 2 गुना ज्यादा है। इस पर बेहतर तरीके से नियंत्रण हो और निवेशकों की हित सुरक्षित रहें । इसके लिए भारत सरकार से भी दिशा निर्देश तैयार करने का अनुरोध विश्व स्वर्ण परिषद ने किया है। इससे ऑनलाइन खरीदी विक्री में सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों ही सुरक्षित होगी।

Related Posts