
नई दिल्ली । भारतीय तैराकी महासंघ ने तैराकी और वाटरपोलो के विकास के लिए दक्षिण अफ्रीकी तैराकी से करार किया है। अब दोनों देशों में तैराकी और वाटरपोलो का संयुक्त रूप से विकास किया जायेगा। इसके तहत दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीमें संयुक्त अभ्यास शिविर में भाग लेंगी और एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। महासंघ के अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने कहा ,‘‘ हमें भरोसा है कि इससे भारत में तैराकी और वाटरपोलो बेहतर होगा। ’’दक्षिण अफ्रीका तैराकी में काफी मजबूत है और इसके खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों और फिना विश्व चैम्पियनशिप में कई पदक जीते हैं। उससे भारतीय टीम को लाभ होगा।