युवा फिल्म निर्माता राधेश्याम पीपलवा ने बैडमिंटन पर दुनिया की पहली फिल्म ‘चिड़ी बल्ला' बनाई है। शेखावाटी में फतेहपुर निवासी राधेश्याम पीपलवा की बैडमिंटन पर बनी फिल्म ‘चिड़ी बल्ला' के पोस्टर का मुंबई में विमोचन हुआ। फिल्म का निर्माण राजस्थानी और हिंदी भाषा में किया गया है। राजस्थान की कला, संस्कृति और हेरिटेज पर आधारित इस फिल्म का जल्द ही सिनेमा घरों में प्रदर्शन किया जाएगा। पीपलवा खुद भी बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे है। फिल्म में उन्होंने अपने अच्छे और खराब अनुभवों का भी साझा किया है। इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़के की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसने केवल खेल के दम पर स्कूल को बंद होने से बचाया जबकि उसे उस दौरान उसके पास विशेष कोच और खेल की पूरी सुविधा उपलब्ध नहीं थी।