YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल में अवसर नहीं मिलने से निराश हैं रुट 

आईपीएल में अवसर नहीं मिलने से निराश हैं रुट 

चेन्नई । इंग्लैंड की  टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी आईपीएल खेलने का अवसर नहीं मिलने से निराश हैं। रुट ने कहा है कि वह भी आईपीएल खेलना चाहते हैं। रुट टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाजों में माने जाते हैं पर उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाती है। रुट ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले श्रीलंका में भी उन्होंने दोहरा शतक लगया था। रुट ने इस साल 2021 की शुरुआत शानदार तरीके से की है। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 228 और 186 रन की पारी खेली हैं। वहीं भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में  उन्होंने 218 रन बनाये हैं। रूट की शतकीय पारी को लेकर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों में आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक व आरपीजी के चेयरमैन हर्ष गोयनका भी शामिल थे। अपने ट्वीट ने गोयनका ने कहा, ' जो रूट जब मुझसे मिले थे तो वह मुझसे पूछ रहे थे कि कोई भी टीम मुझे आईपीएल के लिए क्यों नहीं ले रहा है। आईपीएल में आने के लिए मुझे और क्या करने की जरूरत है!'रूट को आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं चुने जाने की वजह छोटे फॉर्मेट में उनका खराब प्रदर्शन भी हो सकता है। रुट ने मई 2019 से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। 32 टी20 मैचों में रूट के नाम 893 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 35.7 जबकि स्ट्राइक रेट 126.3 रहा है। 30 वर्षीय रूट पहली बार साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने में रुचि नहीं दिखाई। 
 

Related Posts