YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

क्रिकेट मेरी बेटियों के लिए नहीं : अफरीदी

क्रिकेट मेरी बेटियों के लिए नहीं : अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह अपनी बेटियों को बाहर जाकर खेलने से मना किया करते हैं। अफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में लिखा है कि वह 'सामाजिक और धार्मिक कारणों' से अपनी चार बेटियों अंशा, अजवा, असमारा और अक्सा को बाहर जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते।  क्रिकेट मेरी लड़कियों के लिए नहीं है। अफरीदी ने कहा कि उनकी बेटियां 'खेल में अच्छी' हैं, लेकिन उन्हें केवल इनडोर खेल की अनुमति है।उन्होंने कहा, 'अजवा और असमारा सबसे छोटी हैं और उन्हें ड्रेस-अप खेलना बहुत पसंद है। जबतक वे घर में हैं, तबतक मेरी तरफ से उन्हें हर खेल खेलने की अनुमति है। उन्हें सभी इनडोर गेम खेलने की अनुमति है, लेकिन मेरी बेटियां सार्वजनिक खेल गतिविधियों में भाग नहीं लेने वाली हैं।' इससे पहले भी अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में कई विवादास्पद खुलासे किये थे और अपनी उम्र भी भी सही नहीं बतायी थी। 

Related Posts