YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

लाहौर के सूफी दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

लाहौर के सूफी दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

पाकिस्तान की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध सूफी दरगाह को निशाना बनाकर हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। हमले के समय दरगाह के पास दुकान पर काम कर रहा ताहिर असलम (18) गंभीर रूप से घायल हो गया था उस मायो अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। ताहिर की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। हमले में छह पुलिसकर्मियों और सात आम नागरिकों की मौत हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम गोपनीयता की शर्त पर बताया कि सुरक्षा बलों ने आंतकी हमले संबंधी जांच में अभी कोई खास प्रगति नहीं की। उन्होंने बताया कि हालांकि उन्होंने लाहौर से कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।रमजान के महीने के दूसरे दिन दाता दरबार के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा लिया था।

Related Posts