YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

पॉर्न फिल्म बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश, एक्ट्रेस समेत कई गिरफ्तार   -कुल 5.68 लाख सामान तथा पोर्न फिल्म के धंधे से कमाए 36.60  लाख रुपये जब्त 

पॉर्न फिल्म बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश, एक्ट्रेस समेत कई गिरफ्तार   -कुल 5.68 लाख सामान तथा पोर्न फिल्म के धंधे से कमाए 36.60  लाख रुपये जब्त 

मुंबई। मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने पॉर्न फ़िल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश किया है। ये कंपनी फिल्मों में काम करने की चाहत रखने वालों को शार्ट फ़िल्म में काम करने का एग्रीमेंट करवाती फिर शूटिंग के दौरान अगर कोई न्यूड शूट के लिए मना करता तो करार तोड़ने पर जुर्माने की धमकी देकर उन्हें मजबूर करती थी। पुलिस ने मालाड पश्चिम में मढ के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 40 साल की यास्मीन खान फोटोग्राफर है और साथ में गिरोह की मुखिया भी है। दूसरी एक महिला प्रतिभा नलावडे ग्राफिक डिजायनर है। इसके अलावा इस रैकेट में एक अभिनेत्री को भी गिरफ्तार किया गया है। एक्ट्रेस पर ऑनलाइन पॉर्नोग्राफी रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा है। 
  प्रतिभा पॉर्न फ़िल्म की प्रोडक्शन इंचार्ज भी है। तीन पुरुषों में मोनू जोशी कैमरामैन और लाइट मैन का काम करता था तो भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर एक्टिंग का काम करते थे। प्रॉपर्टी सेल के सहायक पुलिस निरक्षक लक्ष्मीकांत सालुंखे मामले में शिकतकर्ता हैं। पांचों आरोपियों को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। प्रोपर्टी सेल के मुताबिक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ने हाट हिट मूवीज नाम का एक ऍप भी बना रखा है जिसमें वो अपनी पोर्न फिल्मों को अपलोड करते। एप्लिकेशन के लिए वो बाकायदा सब्सक्रिप्शन फीस लेते थे। पुलिस ने गिरोह के पास से डायलॉग लिखे स्क्रिप्ट के साथ 6 मोबाइल फ़ोन, एक लैपटॉप, लाइट स्टैंड, कैनन कंपनी का कैमरा सहित कुल 5 लाख 68 हजार का सामान जप्त किया है। साथ मे पोर्न फिल्म के धंधे से कमाए 36 लाख 60 हजार रुपये भी जब्त किए हैं।
 

Related Posts