लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि विपक्ष झूठ-फरेब की राजनीति से देश को अस्थिर करना चाहता है। लेकिन देश प्रगति पथ पर अबाध गति से आगे बढ़ेगा, क्योंकि देश के जनमानस का संकल्प मोदी जी के संकल्प के साथ भारत को आर्थिक व सामरिक महाशक्ति बनाने के पथ पर निरंतर अग्रसरित करने का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। एमएसपी की व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन किया गया है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रकार की जिन्सों में उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य किसान को मिल सके। उपज की खरीद का कार्य भी अब तेजी से जारी है और किसानों को पर्याप्त भुगतान किये जाने के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही उनके आवास, शौचालय, गैस, गांव तक सड़क, बिजली, मृदा परीक्षण, उन्नत बीज, पेयजल की उपलब्धता, सिंचाई के क्षेत्रफल में विस्तार, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं तथा केन्द्र सरकार की किसान नीति पर कहा कि कृषि कानूनों पर गुमराह करके अपनी दरकी हुई राजनैतिक जमीन सहेजने का विपक्षी दलों का षड़यंत्र इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति के संकल्प के साथ निरंतर बढ़ रही है। गेहूॅ के मामले में ही 2013-14 में किसानों को मात्र 33,874 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। वहीं 2019-20 में भुगतान की राशि 62,802 करोड़ रूपये थी। जबकि 2020-21 में किसानों को गेहूॅ की उपज का 75,060 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। इसके साथ ही 2019-20 में 35.57 लाख किसानों को भुगतान किया गया। वहीं 2020-21 में 43.36 लाख किसानों से गेहूॅ क्रय किया गया।
रीजनल नार्थ
झूठ-फरेब की राजनीति से देश को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष: राधा मोहन