YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : नागल को शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी से मुकाबले की उम्मीद 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : नागल को शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी से मुकाबले की उम्मीद 

नई दिल्ली । भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ओपन में उन्हें शीर्ष दस खिलाड़ियों में से किसी एक से खेलना पड़ सकता है। नागल को इस हार्ड कोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश मिला है और ड्रॉ निकलने के बाद उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी का पता चलेगा। इससे पहले अमेरिकी ओपन 2019 के मुख्य ड्रॉ में पदार्पण करते हुए नागल ने स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतकर सबका ध्यान खींचा था। नागल ने कहा, ''मैंने अपने कोच से कहा है कि मुझे शीर्ष 10 में शामिल किसी खिलाड़ी से भिड़ना होगा। यह अहसास है मुझे पिछले कुछ समय से हो रहा है।  अब देखते हैं क्या होता है। वहीं यह पूछने पर कि क्या वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह बड़े खिलाड़ियों से सीखते हैं।
नागल ने कहा, ''ऐसा काफी खिलाड़ियों के साथ होता है कि वे काफी अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हैं। मैं उनके खिलाफ खेलकर सीख लेता हूं, इसलिए मुझे बड़े खिलाड़ियों से खेलने में परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा, ''फेडरर जो करते हैं उसकी बराबरी करने का प्रयास करना बेहद मुश्किल है। मैंने उनसे सीखा कि वह अपने आपको कैसे समझते हैं और खेल को कैसे पढ़ते हैं। वह दो बार एक जैसी गलती कभी नहीं करते, वह इतने अच्छे हैं।'' नागल ने कहा, ''मैं डोमिनिक थीम से काफी कुछ सीख सकता हूं। मैं उसकी तरह खेलना चाहूंगा. मजबूत बैकहैंड, अच्छी सर्विस, अच्छा फोरहैंड. उसकी तरह खेलने का प्रयास करता हूं.'' नागल ने खुलासा किया कि वह और भारत के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन पिछले सत्र में एक साथ काम करने की योजना बना रहे थे पर इसके बाद कोरोना महामारी के कारण खेल रुक गया था।  
 

Related Posts