YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बुमराह पर कम करें बोझ : गंभीर

बुमराह पर कम करें बोझ : गंभीर

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिये जाने की जरुरत है। गंभीर के अनुसार टीम प्रबंधन को बुमराह पर बोझ कम कर उन्हें तरोजाता होने का समय देना चाहिये। इसका कारण यह है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों के बाद आईपीएल भी खेलना है। ऐसे में उन मैचों को देखते हुए बुमराह की फिटनेस का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह को आराम दिया जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गंभीर ने कहा, बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम देकर अहमदाबाद में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, '100 फीसदी ऐसा होना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए बुमराह का चयन होगा। भारत को उन्हें गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच के लिए बचाकर रखना चाहिए। बुमराह इस सीरीज में (विशेष) एक्स फैक्टर गेंदबाज हैं।'
बुमराह सभी प्रारूपों में भारत के नंबर 1 स्ट्राइक गेंदबाज हैं। वह पेट में खिंचाव के कारण ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाये थे हालांकि उन्होंने चेन्नई टेस्ट में वापसी की थी। बुमराह को आराम देने से भारत को कुछ फायदा हो सकता है। भारत को इस साल इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है और टी20 विश्व कप भी खेलना है। गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम बुमराह को खोने का खतरा मौल नहीं ले सकती है। उन्होंने कहा, 'बुमराह से ज्यादा गेंदबाजी कराना ठीक नहीं है।'
 

Related Posts