YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

चुनाव आयोग ने ‘कब्र’ वाले बयान पर गिरिराज सिंह की निंदा की

 चुनाव आयोग ने ‘कब्र’ वाले बयान पर गिरिराज सिंह की निंदा की

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह की उनके सांप्रदायिक बयानों के लिए आलोचना की। आयोग ने उनके ‘कब्र’ वाले बयान की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि वह आदर्श आचार संहिता के लागू रहने के दौरान अपनी अभिव्यक्ति के प्रति सावधानी बरतें। आयोग का कहना है कि गिरिराज सिंह ने आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के उन निर्देशों का उल्लंघन किया है, जिसमें शीर्ष अदालत ने चुनाव अभियान के दौरान दिए गए बयानों में धर्म से जुड़ी अभिव्यक्तियों के प्रयोग पर पाबंदी लगाई थी। बिहार में बेगूसराय जिला प्रशासन ने गिरिराज सिंह की २४ अप्रैल की रैली पर स्वत: संज्ञान लिया था, जिसमें सिंह ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया था। गिरिराज सिंह ने रैली में कहा था, जो वंदे मातरम नहीं कह सकते या मातृभूमि का सम्मान नहीं कर सकते, देश उन्हें कभी माफ नही करेगा। मेरे पूर्वजों का सिमरिया घाट पर निधन हो गया था और उन्हें कब्र की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन आपको तीन हाथ जगह की जरूरत होती है। जिला प्रशासन ने २५ अप्रैल को इस बयान के लिए गिरिराज के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। गिरिराज की उस रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। इस मामले में गिरिराज ने एक अदालत में समर्पण भी किया था, जिसमें उन्हें जमानत मिली थी।

Related Posts