मुंबई । कसौटी जिंदगी के' में प्रेरणा की सास का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री शुभवी चौकसी इंडियन टेलीविजन के बदलते हुए हालातों से काफी खुश हैं। शुभवी एक दशक के करीब टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। इसके बाद टेलीविजन में हो रहे बदलावों को शुभवी काफी पॉजेटिव मानती हैं। शुभवी मानती हैं कि अब टेलीविजन में भी अभिनेत्रियों को भारी-भारी जेवर पहनने की जरूरत नहीं है, वहां सुबह बिना मेकअप के उठती हुई दिखाई जाती हैं। शुभवी का कहना है, मुझे खुशी है कि टेलीविजन में समय विकसित हो रहा है। महिला पात्रों (या तो मुख्य भूमिका या सहायक भूमिका में) को भारी मेकअप और आभूषण पहनने की जरूरत नहीं होती है, खास कर तब, जब वे नींद से उठती है, या रात को सोने जा रही होती है। सुबह एक भी बाल यहां से वहां हुए बगैर उठना नामुमकिन सी बात है। शुभवी का कहना है, कि अभिनय के लिहाज से भी हम अब अधिक वास्तविक बन चुके है जो की एक बहुत अच्छी बात है। न केवल इन पहलुओं पर, लेकिन तकनीकी रूप से भी टेलीविजन आज बहुत आगे बढ़ रहा है। मुझे याद है कि जब मैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो कर रही थी, सेट पर एसी को साउंड डिस्टर्बेंस के कारण टेक के दौरान बंद करना पड़ा था और चूंकि मुझे बहुत पसीना आता था,यह बहुत असुविधाजनक हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। कसौटी...' खत्म होने के बाद शुभवी अब एक उस प्रोजेक्ट की प्रतीक्षा कर रही है, जो स्क्रीन पर उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में उन्हें सक्रियता प्रदान कर सकेगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
टेलीविजन के बदलते हुए हालातों से काफी खुश : शुभवी चौकसी