बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा सोमवार को टी20 अभ्यास मैच के दौरान घायल हो गये। डिंड अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे तभी उनके माथे पर गेंद लग गई। बल्लेबाज बीरेंदर विवेक सिंह के एक शॉट को पकड़ने का प्रयास डिंडा कर रहे थे। तभी गेंद उनके हाथ से टकराकर माथे पर लग गयी। वहीं बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया, ‘डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले ओवर पूरा किया पर उनका स्कैन कराया गया है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं पायी गयी है पर उन्हें दो दिन आराम की सलाह दी गई है।’ बंगाल की टीम का पहला मुकाबला मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 21 फरवरी को मिजोरम से होगा।