YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिर से रुलाने लगा प्याज दाम बढ़े

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिर से रुलाने लगा प्याज दाम बढ़े

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्याज फिर से रुलाने लगा है। पिछले दो सप्ताह से लगातार प्याज के थोक और खुदरा दामों में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को आजादपुर मंडी में प्याज 25 से 35 रुपये प्रति किलो में बेचा गया है। जो पिछले सप्ताह तक 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो था। मंडी में प्याज की आवक भी प्रभावित हो गई है। प्याज के आढ़तियों का कहना है कि थोक भाव में बढ़ोतरी आवक में कमी के कारण हो रही है। प्याज के थोक भाव बढ़ने से खुदरा बाजारों में भी दाम बढ़ गए हैं। बाहरी दिल्ली इलाके की विभिन्न बाजारों में प्याज खुदरा में औसतन 40 से 70 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है। आजादपुर मंडी के अध्यक्ष आदिल अहमद खान का कहना है कि बारिश के चलते आवक प्रभावित हुई है। इसकी वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि प्याज के आवक में कमी इसका बड़ा कारण है। बता दें कि पिछले दिनों गाजीपुर सब्जी मंडी में भी प्याज के दाम बढ़े थे। लगातार इसके दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गुरुवार को प्याज थोक भाव 30 से 50 रुपये किलो पहुंच गया था। आढ़तियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक प्याज का भाव और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में खुदरा बाजार में प्याज 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इन दिनों आलू पांच से दस रुपये प्रतिकिलो में बिक रहा है। खुदरा बाजारों में भी आलू 10 से 15 रुपये में बेचा जा रहा है। मंडी अध्यक्ष का कहना है कि इस बार आलू की पैदावार अधिक हुई है। इसके साथ ही आवक भी अच्छी हो रही है। जिसके चलते भाव लगातार कम हो रहे हैं।
 

Related Posts