
लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनका रवैया ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जैसा रहता है। नासिर ने ऋषभ को गेम चेंजर बताया और कहा कि वह निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं, वह खुद पर भरोसा करते हैं, तभी भारत ब्रिस्बेन टेस्ट जीत सका। यदि ऐसा ना होता तो भारत वह मैच कभी नहीं जीत सकता था। पिछले माह की ऋषभ ने गाबा में भारत को महानतम सीरीज जीत दिलाई और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा बरकरार रहा। उन्होंने कहा, ''ऋषभ आउट होने के बारे में नहीं सोचते, वह आक्रमण के विकल्प देखते हैं और यह देखते हैं कि क्या हासिल किया जा सकता है। यदि वह ऐसे क्रिकेटर होते जो सोचता है कि कहीं वह सस्ते में आउट ना हो जाएं तो ऋषभ वो परिणाम हासिल नहीं कर पाते जो कर रहे हैं।''
इस पूर्व कप्तान ने कहा, ''ऋषभ का एटीट्यूड स्टोक्स की तरह है, हालांकि अंतर क्या है? जब आप 91 रन बना चुके हों और शॉर्ट लेग या मिडविकेट पर कैच आउट हो जाएं। ऋषभ इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह के शॉट खेल रहे थे वे काफी रोमांच पैदा करने वाले थे।''