
चेन्नई पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जमकर तारीफ की है। कैफ ने इशांत को सबसे बेदाग और अनसंग चैंपियन करार दिया। इशांत के टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने के बाद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, वह कभी हार नहीं मानता, वह कभी शिकायत नहीं करता, उसके पास तीव्रता की कमी नहीं है। इशांत भारत के सबसे बेदाग, अनसंग चैंपियन हैं। वहीं इशान की इस उपलब्धि पर पूर्व बल्लेबाज वसीफ जाफर ने भी ट्वीट किया और उन्हें बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट के वर्कहॉर्स को 300 टेस्ट विकेट के लिए बधाई दी। इशांत के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव और जहीर खान ने टेस्ट में 300 विकेट्स लिए थे। वहीं ओवर ऑल बात करें तो इशांत 300 टेस्ट विकेट्स लेने वाले छठे भारतीय हैं।