YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

स्पेशल सेल का खुलासा इकबाल और दीप सिद्धू के बीच नहीं हुई थी कोई बातचीत

स्पेशल सेल का खुलासा इकबाल और दीप सिद्धू के बीच नहीं हुई थी कोई बातचीत

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर उपद्रव करने के एक अन्य 50 हजार के वॉन्टेड इनामी आरोपी इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि इकबाल सिंह लुधियाना के रहना वाला है। वह दिल्ली में 26 जनवरी को जनता को उकसाने में शामिल था। वह नवंबर 2020 से सिंघु बॉर्डर पर दौरा कर रहे थे। 26 जनवरी को वह भीड़ के साथ लाल किले पहुंचा था। इकबाल सिंह और दीप सिद्धू के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। डीपीसी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के उत्तरी रेंज की टीम ने इकबाल सिंह को मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया। उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। स्पेशल सेल ने सोमवार को लाल किला हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था। पिछले सप्ताह पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह के बारे में सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। इसके अलावा पुलिस ने जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह के बारे में सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं और कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए थे। उन्होंने लाल किला की प्राचीर पर किसान संगठनों के झंडे और धार्मिक झंडा लगा दिया था। 
 

Related Posts