YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 दिग्गज नेता रबिरंजन चट्टोपाध्याय नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव मता की नई मुसीबत

 दिग्गज नेता रबिरंजन चट्टोपाध्याय नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव मता की नई मुसीबत

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मिशन बंगाल मोड में नजर आ रही भारतीय जनता पार्टी युद्धस्तर पर अपनी तैयारियां करती दिख रही है। वहीं ममता बनर्जी भी रैलियों के माध्यम से हुंकार भर रही हैं। इस बीच ममता बनर्जी की टीएमसी के लिए एक और बुरी खबर है। टीएमसी के मौजूदा विधायक ने ममता बनर्जी को पत्र लिख इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है।  पश्चिम बंगाल के बर्धमान दक्षिण से विधायक रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने बुधवार अपनी अपनी उम्र और सेहत का हवाला देते हुए कहा कि वह इस बार आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 79 वर्षीय चट्टोपाध्याय ने टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख अपने फैसले से अवगत करा दिया है। उन्होंने लगातार दो बार अवसर देने को लेकर ममता बनर्जी का आभार भी जताया है। टीएमसी के दिग्गज नेता चट्टोपाध्याय राज्य के तनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण और विज्ञान और तकनीक और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें कि राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। 30 मई को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 
 

Related Posts