YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है : जावड़ेकर

बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है : जावड़ेकर

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है। यह बात केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कही। उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोज ही गालियां दी जा रही हैं। इन गालियों की संख्‍या अब 56 से बढ़कर 100 हो गई है। ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेम की नई परिभाषा गढ़ी है कि प्रेम का मतलब गाली गलौज। जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आज जाधवपुर के जयनगर और बारासात क्षेत्रों में रैली निर्धारित थी और इसके लिए पार्टी ने अनुमति के लिए 4-5 दिन पहले ही आवेदन कर दिया था। पहले प्रशासन ने कहा कि अनुमति मिल जायेगी किंतु कल रात साढ़े आठ बजे सूचित किया गया कि अब अनुमति नहीं देंगे। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिना कारण बताए रैली को अनुमति नहीं दी गई। यही नहीं शाह के हेलीकाप्टर को उतरने की अनुमति देने से भी मना कर दिया गया। उन्होंने रैली को अनुमति नहीं देने को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बैलूनी ने पार्टी अध्यक्ष की रैली को अनुमति नहीं दिए जाने को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन और चुनाव आयोग में शिकायत की जायेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के भाजपा के प्रति अलोकतांत्रिक बर्ताव पर ‘मूक दर्शक' बना हुआ है।

Related Posts