मुंबई। वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही मुंबई वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब यहां के रेस्तरां और बार रात के एक बजे तक खुले रहेंगे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जबकि ठीक 24 घंटे पहले ही रात 11:30 बजे के बाद प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। बीएमसी ने कहा कि होटल मालिकों के निवेदन के बाद उन्होंने फैसला किया है कि वे अपनी घोषणा को वापस लेंगे। बीएमसी ने पिछले साल दिसंबर माह में ही शहर में नाइट कर्फ्यू लगाया था, जिसके बाद यहां नए साल का जश्न फीका पड़ गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के सभी रेस्तरां और बार के मालिकों शिकायत की थी कि शुक्रवार को बीएमसी द्वारा किए गए ऐलान के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी, जबकि राज्य सरकार की तरफ से रात 1 बजे तक कामकाज करने की इजाजत दी गई थी।
रीजनल वेस्ट
मुंबई वालों के लिए वैलेंटाइन वीक चीयर्स करने का मौका -बीएमसी ने की घोषणा, रेस्तरां-बार रात 1 बजे तक रहेंगे ओपन