YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विधानसभा श्योपुर में 74.08 एवं विजयपुर में 73.84 प्रतिशत मतदान

विधानसभा श्योपुर में 74.08 एवं विजयपुर में 73.84 प्रतिशत मतदान

 लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्र. 01 श्योपुर में 74.08 प्रतिशत एवं 02- विजयपुर में 73.84 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें विधानसभा श्योपुर के क्षेत्र में पुरूष 77.16 प्रतिशत और महिला 70.70 कुल 74.08 प्रतिशत मतदान किया गया। इसी प्रकार विधनसभा क्षेत्र विजयपुर में पुरूष 74.87 प्रतिशत और महिला 72.68 कुल 73.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।      निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक वार्ष्णेय, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, रिटर्निंग ऑफिसर श्योपुर श्री डीपी सिंह, विजयपुर श्री सौरव मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री बीबी अग्निहोत्री, जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर, विभागीय अधिकारी और पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया का पर्यवेक्षण कर, सतत निगरानी रखी गई। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर द्वारा क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखते हुये मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई।   जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत 01-श्योपुर एवं 02-विजयपुर विधानसभाओं के क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाकर शांतिपूर्वक मतदान कराने की पहल की गई। क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी के लिये वीडीयों कैमरे लगाये। साथ ही बाडर क्षेत्र में नाको के माध्यम से निगरानी कराई गई। इसी प्रकार कम्यूनिकेशन प्लान के अंतर्गत मतदान केन्द्रो को जोड़ा जाकर, लाईव रिकार्डिंग की गई। साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए पेरामिलट्री फोर्स, सशस्त्र बल, पुलिस बल एवं होमगार्ड सैनिक तैनात किए गए।  
मतदान दलों के पहुंचने पर किया माल्यार्पण कर स्वागत
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, आरओ श्योपुर श्री डीपी सिंह, विजयपुर श्री सौरव मिश्रा, एसडीएम कराहल डॉ. युनूस कुर्रेशी, तहसीलदार श्योपुर श्री ओपी राजपूत, विजयपुर श्री अशोक गोबाड़िया, वीरपुर श्री वीरसिंह आवासिया, बड़ौदा श्री आनंद गोस्वामी, कराहल श्री भरत नायक एवं अन्य अधिकाकारियों की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत 12 मई को श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 649 मतदान केंद्रों के मतदान समाप्ति के उपरांत स्ट्रांगरूम पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सबसे पहले पहुंचने वाले पुरूष मतदान दलों का माल्यार्पण एवं महिला मतदान दलों को माला देकर स्वागत किया। इसके उपरांत खुले परिसर में पण्डाल में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट काउंटर वाइस जमा कर स्ट्रांगरूम श्योपुर एवं विजयपुर में रखवाई गई।
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा के मतदान की ई.वी.एम. मशीन, स्ट्रांगं रूम में सील
   सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक वार्ष्णेय, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कापसे द्वारा लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत 12 मई को श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा के क्षेत्र में कराए गए मतदान की ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को शासकीय पोलिटेकनिक कॉलेज
   श्योपुर में बनाये गये अलग-अलग स्ट्राँग रूम में प्रत्याशी तथा निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुरक्षित रखवाया जाकर दोनो स्ट्रांगरूमों को सील कर दिया गया।  साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पेरामिलट्री फोर्स, सशस्त्र पुलिस बल के गार्ड/जवान तैनात किया जाकर, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।
प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कार्य की स्कूटनी
   लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र श्योपुर एवं विजयपुर के सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक वार्ष्णेय की उपस्थित में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर पर मतदान कार्य की स्कूटनी की गई। जिसके अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत प्रेक्षक ने श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों की डायरी और भरे गये प्रपत्र तथा मतदाताओं के हस्ताक्षर और अंगूठा के निशान देखकर, कार्य को अंतिम रूप दिया।
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा शांतिपूर्वक मतदान के लिए आभार
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिले की विधानसभा श्योपुर एवं विजयपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निर्विध्न, स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से मतदान कराने के लिए मीडिया के पदाधिकारियों,  सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों, पेरामिलट्री फोर्स, एसएएफ जिला पुलिस बल, होमगार्ड, के जवानों एवं  अन्य सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।  
लोकसभा निर्वाचन के मतदान की मतगणना 23 मई को
   निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रं. 01 श्योपुर एवं 02-विजयपुर के क्षेत्र में 12 मई 2019 को कराए गए मतदान की मतगणना 23 मई 2019 को मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर पर कराई जावेगी। मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। इसके साथ ही मतगणना के लिए अधिकारी/कर्मचारियों को नियुक्त किया जाकर, प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।  

 

Related Posts