
मुम्बई । बल्लेबाज हनुमा विहारी को विजय हजारे ट्राफी के लिए आंध्र प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि रिकी भुई को उप-कप्तान बनाया गया है। आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि हनुमा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में उन्हें टीम की कमान दी गयी है। वह तेजी से उबर रहे हैं पर अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। आंद्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि अगर वह 20 फरवरी तक ठीक नहीं होता तो उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाया जाएगा। विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट 6 शहरों सुरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई के बीच 20 फरवरी से 14 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस दौरान लीग मुकाबले 20 से एक मार्च तक होंगे। प्री-क्वाटरफाइनल 7 से होगा जिसके साथ क्वाटरफाइनल मुकाबले 8 और 9 को होंगे। सेमीफाइनल मैच 11 मार्च और फाइनल 11 मार्च को होगा।
आंध्र टीम : हनुमा विहारी (कप्तान), रिकी भुई (उप-कप्तान), क्रांति कुमार, के असविन हेब्बर, सीआर ज्ञानेश्वर, महीप कुमार, के करन शिंदे, यूएमएस गिरिनाथ (विकेटकीपर), पी। गिरिनाथ रेड्डी, शोएब एम। खान, एस। आशीष, केवी शशिकांत, च स्टीफन, मैं कार्तिक रमन, एस ध्रुव कुमार रेड्डी, जी मनीष, डी नरेन रेड्डी, के नितीश कुमार रेड्डी, एम हरिशंकर रेड्डी, एस चरण चित्तेजा, एस तरुण (विकेटकीपर), और बी संतोष ।