दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला में हिस्सा लेने पहुंचीं तो उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ वक्त निकालकर इलाज करवा रहे ऋषि कपूर का हाल जानने भी गईं। दीपिका को अपने बीच पाकर ऋषि कपूर और नीतू कपूर काफी खुश नजर आए। दरअसल दीपिका से मुलाकात वाली तस्वीरें नीतू ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में दीपिका, ऋषि कपूर और नीतू सेल्फी लेते नजर आए हैं। इसके अलावा तीनों बेहद खुश नजर आए हैं, जो कि नीतू के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं अनेक तस्वीरों से साफ झलकता है। गौरतलब है कि ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बीच उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंच रही हैं, इनमें मुख्य रुप से करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, आमिर खान और अनुपम खेर का नाम लिया जा सकता है। बहरहाल अब ऋषि कपूर कैंसर फ्री हैं, जिसे उन्होंने खुद भी एक साक्षात्कार के दौरान बतलाया है। बीमारी और इलाज के अनुभव को शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने कहा था कि 'यूएस में मेरे आठ माह का इलाज 1 मई को शुरू हुआ था। मुझ पर भगवान की कृपा रही कि अब मैं कैंसर फ्री हूं।' इसके साथ ही ऋषि बतलाते हैं कि उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना है, जिसमें कम से कम 2 माह और लगेंगे। इसके साथ ही वो सभी का धन्यवाद देते दिखाई देते हैं। बहरहाल दीपिका को अपने बीच पाकर ऋषि और नीतू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, यह लम्हा वाकई जी लेने जैसा प्रतीत हुआ।
एंटरटेनमेंट
दीपिका को देख ऋषि और नीतू हुए खुश