
लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी भारत दौरे के लिए अपनी टी20 टीम घोषित कर दी है। इस दौरे में इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय अपनी टीम में लियम लिविंगस्टोन को भी शामिल किया है। लिविंगस्टोन ने बिग बैश लीग में अपनी अक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
इंग्लैंड टी20 टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान) मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम क्यूरन, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्क वुड। इंग्लैंड की टीम अपने भारत दौरे पर 5 टी20 मैच खेलेगी। यह सभी मैच अहमदाबाद में बने नए मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।