एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया जो कि नागिन-3 में नजर आईं हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों में आग लगाने का काम किया है। दरअसल एक्ट्रेस पवित्रा का लेटेस्ट फोटोशूट जो कि लाल साड़ी पर है, चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे भी पवित्रा अपने खास लुक और फैशन स्टेटमेंट के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। ऐसे में पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी वाला ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर मानो तहलका ही मचा दिया है। उनकी धांसू तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गईं। वैसे आपको बतला दें कि पवित्रा नागिन-3 में भी साड़ियों में ही नजर आई हैं, लेकिन डार्क मोव कलर वाली खूबसूरत साड़ी और उस पर हाल्टर नेक ब्लाउज वाले फोटोज तो मानों कयामत ही ला रहे हैं। साड़ी वाला इंडियन लुक, लेकिन जिस तरह से साड़ी का पल्लू सरकाया गया है उसमें उनकी खूबसूरती और ज्यादा निखर कर सामने आ गई है। वैसे यहां आपको बतला दें कि पवित्रा अब डायन सीरियल में नजर आने वाली हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने इन तस्वीरों के साथ ही कर दी है। इससे पहले नागिन-3 में भी पवित्रा के रोल को काफी पसंद किया गया था, जिसमें उन्होंने माहिर की सौतेली मां का रोल किया था। जहां तक निजी जिंदगी का सवाल हे तो पवित्रा एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के बाद अब एस ऑफ स्पेस फेम प्रतीक सेजपाल को डेट कर रही हैं। पारस छाबड़ा से पहले पवित्रा का बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी संग अफेयर था। इन दोनों ने तो साल 2015 में सगाई करके शादी का भी प्लान कर लिया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका ब्रेकअप हो गया और अब वो नए रिश्ते के साथ आगे बढ़ रही हैं। जहां तक साड़ी वाले फोटो शूट की बात है तो साड़ी का पल्लू जो कि सामने तो रुका नहीं पीठ से भी सरक गया है, जिसे देख फैंस आह भरते देखे जा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
पवित्रा ने साड़ी का पल्लू सरका लगाई आग