नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 2 और लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। हालांकि दिल्ली में संक्रमण के दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में संक्रमण दर 0.22 फीसदी रह गया है।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1051 है। होम आइसोलेशन में 415 मरीज हैं। पिछले 24 घण्टे में 2 मरीजों की मौत के साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 10,886 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 142 केस सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 135 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 6,24,592 लोग ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घण्टे में 64,328 टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में अभी 844 कंटेंमेंट जोन्स हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.22 फीसदी