YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

चार कैमरे वाले स्मार्टफोन की सैमसंग ने घटाई कीमत

चार कैमरे वाले स्मार्टफोन की सैमसंग ने घटाई कीमत

मशहूर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने चार कैमरे वाले गैलेक्सी ए9 (2018) और गैलेक्सी ए7 (2018) की कीमत भारत में घटा दी है। कंपनी ने बिना किसी हलचल के इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत बदल दी है और नई कीमतों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा एक मुंबई बेस्ड-रिटेलर ने भी कीमतों में कटौती की जानकारी दी है, यानी ग्राहक ऑफलाइन रिटेलर्स से भी इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं। गैलेक्सी ए7  (2018) की कीमत आखिरी बार जनवरी में कम की गई थी, वहीं गैलेक्सी ए9 (2018) की कीमत में बदलाव अप्रैल के महीने में किया गया था। कंपनी की वेबसाइट में अपडेटेड लिस्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की अब शुरुआती कीमत 28,990 रुपये की जगह 25,990 रुपये हो गई है। ये कीमत 6जीबी  प्लस 128जीबी वेरिएंट की है। वहीं 8जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 31,990 रुपये की जगह 28,990 रुपये हो गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) की बात करें तो अब इसके 6जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट को 18,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट को अब 22,990 रुपये की जगह 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। याद के तौर पर बता दें गैलेक्सी ए7 (2018) को पिछले साल सितंबर में 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
फिलहाल ये साफ नहीं है कि कीमतों में कटौती परमानेंट है या कटौती कुछ समय के लिए की गई है। ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को बदली हुई कीमतों में सैमसंग ऑनलाइन शॉप के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। नई कीमतें पेटीएम मॉल और अमेजन पर भी देखी जा सकती हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की खासतौर पर बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरे मिलते हैं। सेल्फी के लिए यहां 24 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है और ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है। वहीं गैलेक्सी ए7  (2018) के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं।

Related Posts