YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वैगनआर से हैरियर तक, इन कारों के बेस वेरियंट में भी धांसू फीचर्स

वैगनआर से हैरियर तक, इन कारों के बेस वेरियंट में भी धांसू फीचर्स

कार के बेसिक मॉडल यानी सबसे सस्ते मॉडल को आमतौर पर लोग नहीं खरीदना चाहते। लोगों में ऐसी धारणा है कि बेसिक मॉडल में बहुत कम फीचर्स दिए जाते हैं। मगर ऐसा सभी कारों के साथ नहीं है। मार्केट में ऐसी कई कारें मौजूद हैं, जिनके बेस वेरियंट में भी शानदार फीचर्स हैं। मारुति ने इस साल की शुरुआती में नई वैगनआर लांच की। यह हर मामले में पहले से ज्यादा बेहतर है। इसके बेस वेरियंट एलएक्सआई 1.0 की कीमत 4.19 लाख और टॉप मॉडल जेडएक्सआई 1.2 एएमटी की कीमत 5.69 लाख है। दोनों कारों की एक्स शोरूम कीमत में 1.5 लाख का अंतर है, जो ऑन रोड कीमत में करीब 2 लाख तक हो जाएगा। वैगनआर के बेस वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पावर विंडो, बॉडी कलर बंपर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं। इसकी कीमत वाली कई कारों में फ्रंट पावर विंडो और बॉडी कलर बंपर तक नहीं मिलते हैं।
फोर्ड ने हाल में नई फिगो लांच की है। इसके बेसिक मॉडल एबीएट 1.2-लीटर इंजन की कीमत 5.23 लाख और टॉप वेरियंट टाइटैनियम ब्लू 1.5-लीटर इंजन की कीमत 7.55 लाख है। दोनों वेरियंट में दो लाख से भी ज्यादा का अंतर है। फिगो के बेस वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स हैं। इस कॉम्पैक्ट सिडैन के बेस वेरियंट ई पेट्रोल इंजन की कीमत 5.86 लाख और टॉप वेरियंट वीएक्स सीवीटी डीजल इंजन की कीमत 9.56 लाख है। दोनों वेरियंट में 3.70 लाख का अंतर है। अमेज के बेस वेरियंट में भी आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और फ्रंट-रियर पावर विंडो जैसे फीचर्स मिल रहे है। 

Related Posts