हाल ही में बालीवुड के सुपर स्टार गोविंदा अपनी बहन कामिनी खन्ना की किताब के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान किसी रिपोर्टर ने गोविंदा से कुली नंबर 1 का रीमेक बनने और वरुण धवन की कास्टिंग पर एक्टर से सवाल कर लिया। इसके बाद गोविंदा का रिएक्शन देखने लायक था। उनकी बॉडी लैंग्वेज चेंज हो गई थी। गोविंदा ने तल्खी के साथ कहा, "मैं यहां इवेंट में अपनी पब्लिसिटी के लिए आया हूं। ऐसे में यहां किसी और मूवी की पब्लिसिटी नहीं होनी चाहिए।"गोविंदा ने साफ शब्दों में तो कुछ नहीं कहा, लेकिन एक्टर का तीखा बयान उनके मन का हाल बयां करने के लिए काफी था। जाहिर है डेविड धवन के साथ गोविंदा की अनबन ख़त्म नहीं हुई है। बताते चलें कि गोविंदा को लंबे वक्त से एक हिट की तलाश है। वे अपने दौर के सुपरस्टार रह चुके हैं। उनकी फिल्में हिट की गारंटी होती थी। कभी वे एक बार में 75 फिल्में साइन करने के लिए जाने जाते थे। मगर आज उनका फिल्मी करियर डावांडोल नजर आता है। बता दें कि गोविंदा की पिछली रिलीज 'रंगीला राजा' थी। जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। कई मौकों पर गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। उधर, बात करें वरुण धवन स्टारर 'कुली नंबर 1' की तो ये मूवी 1 मई, 2020 को रिलीज होगी। मालूम हो कि 1995 में आई सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक बनने जा रहा है। गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान को कास्ट किया गया है। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ही कर रहे हैं। लेकिन शायद गोविंदा को ये बात पसंद नहीं आई है। वैसे भी गोविंदा और डेविड धवन के बीच की अनबन से हर कोई वाकिफ है।
एंटरटेनमेंट
गोविंदा और डेविड धवन की अनबन नहीं हुई खत्म -कुली नंबर-1 के रीमेक के सवाल पर देखने लायक था रिएक्शन