YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अक्षर पटेल ने किया टेस्ट पदार्पण, विराट ने सौंपी कैप  शुरुआत में बनना चाहते थे बल्लेबाज 

अक्षर पटेल ने किया टेस्ट पदार्पण, विराट ने सौंपी कैप  शुरुआत में बनना चाहते थे बल्लेबाज 

चेन्नई । स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में उतरने के साथ ही अपना टेस्ट पदार्पण किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अक्षर पटेल को टेस्ट कैप सौंपी। साल 2014 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने भारत के लिए 38 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 45 विकेट हासिल हुए हैं, जबकि 11 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 9 शिकार किए हैं। अक्षर का वनडे क्रिकेट में इकॉनामी रेट 4.43 का है जबकि टी20 क्रिकेट में वह प्रति ओवर 6.83 रन देते हैं। अक्षर को सिर्फ 18 साल की उम्र में गुजरात की तरफ से रणजी टीम में खेलने का मौका मिला। वह शुरुआत में बल्लेबाज बनना चाहते थे। जब उनका चयन अंडर-19 क्रिकेट के लिए हुआ तो वह अभ्यास के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) पहुंचे। अक्षर ने अपने कोच से कहा कि वह बतौर बल्लेबाज खेलना चाहते हैं और पार्ट टाइम गेंदबाज हैं पर कोच के आदेश की वजह से उन्हें गेंदबाजी भी करनी पड़ी। जिससे अब उनकी पहचान एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में बनी है। अक्षर ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 134 विकेट लिए हैं। वहीं एक शतक और 13 अर्धशतकों की बदौलत वह 1665 रन भी बनाये हैं। फर्स्ट क्लास में उनका औसत 35 का है।
अक्षर ने जून 2014 में भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था। उन्हें आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण भारतीय टीम में मौका मिला था।  
 

Related Posts