YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

मेरा नाम जोकर में धर्मेंद्र से प्रेरित हैं, भारत मूवी में सलमान खान का रोल

मेरा नाम जोकर में धर्मेंद्र से प्रेरित हैं, भारत मूवी में सलमान खान का रोल

 बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर पंसद किया जा रहा है। अब फैंस को इंतजार है फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की है। बता दें कि फिल्म भारत में दिखाए गए सर्कस वाले सीन के जरिए निर्देशक अली अब्बास जफर ने राज कपूर साहब को ट्रिब्यूट दिया है। सलमान की भारत में सर्कस के सीन 1970 में धर्मेंद्र की एक फिल्म की तरह क्रमबद्ध किए गए हैं। फिल्म में सलमान एक स्टंटमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के जरिए राज कपूर साहब की फिल्म मेरा नाम जोकर को ट्रिब्यूट दे रहे अली अब्बास जफर ने कहा, "हमारे सर्कस सीक्वेंस राज साहब की फिल्म मेरा नाम जोकर से प्रेरित हैं। हमारे सर्कस की टोली भी इंटरनेशनल है जैसी उनके सर्कस में थी। 
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र 1970 में रिलीज हुई मेरा नाम जोकर का हिस्सा थे। सलमान के साथ उनके लगाव के बारे में उन्होंने कहा, सलमान मेरे तीसरे बेटे की तरह है। उसने न सिर्फ मुझे बल्कि मेरे पूरे परिवार को हमेशा बहुत प्यार किया है। मुझे सलमान से बहुत लगाव है, मुझे बहुत हैरत नहीं है अगर उसने अपना किरदार मुझ पर गढ़ा है। वहां हमेशा कहता है कि मैं उसका रोल मॉडल हूं, बहुत अच्छा इंसान है। सलमान खान धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं और इस तरह से वह ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अपने आइडल को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में कटरीना कैफ लीडिंग लेडी का किरदार निभाती नजर आएंगी।यह रोल पहले प्रियंका चोपड़ा के पास था, हालांकि उन्होंने शूटिंग शुरू होने से ठीक 10 दिन पहले फिल्म से बैकआउट कर लिया जिसके बाद यह किरदार कटरीना को दिया गया।

Related Posts