
चेन्नई । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए 2021) नीलामी से बाहर रहने का फैसला किया था। आईपीएल नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी जिसमें कुल 292 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। इनमें इंग्लैंड के ही मोइन अली, जैसन रॉय और मार्क वुड भी शामिल हैं। रूट ने कहा, 'यह बेहद मुश्किल फैसला था। मैं किसी आईपीएल सत्र का हिस्सा बनने के लिये बेताब हूं और उम्मीद है कि फिर मैं कुछ सत्र तक इसका हिस्सा बना रहूंगा।' चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा इंग्लैंड लार्ड्स में 18 से 22 जून के बीच होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल है। रुट जानते हैं कि फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिये उसे दो और मैच जीतने होंगे।
वह जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम इस साल काफी व्यस्त रहेगी। उसे अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। उसे एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है लेकिन इससे पहले अगस्त से पांच टेस्ट मैचों के लिये भारत की मेजबानी करनी है। रूट ने कहा, 'इस साल हमें जितना टेस्ट क्रिकेट खेलना है उसे देखकर मुझे लगा कि यह आईपीएल में खेलने का सही समय नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इससे इंग्लैंड की क्रिकेट को फायदा होगा। यह बेहद मुश्किल फैसला था। उम्मीद है कि अगले साल आईपीएल का हिस्सा बनने या कम से कम नीलामी में शामिल होने का मौका मिलेगा।'