YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार से भारतीय बाजारों पर भी दबाव पड़ा है। मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 13732.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 14068.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी छायी है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में दिख रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक करीब 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 37050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक तकरीबन 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 11,135 के आसपास कारोबार कर रहा है। स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। 
बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.76 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 28726.20  के स्तर पर नजर आ रहा है।  निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.39 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.69 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि निफ्टी के मेटल इंडेक्स में करीब एक फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.10 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.67 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। 
कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों से बाजार को सहारा मिला है। वहीं, ऑटो, आईटी, मीडिया और रियल्टी शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं।

Related Posts