भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने एक बार फिर कहा है कि एकदिवसीय विश्व कप में टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी। गांगुली ने ईडन गार्डन्स में कहा, ‘भारत को विश्व कप में ऋषभ की कमी खलेगी। मुझे नहीं पता कि किसके स्थान पर लेकिन उसकी कमी खलेगी।’ आईपीएल में ऋषभ ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16 मैचों में 37.53 के औसत और 162.66 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए। गांगुली से जब यह पूछा गया कि अगर जाधव फिट नहीं हो पाते हैं तो ऋषभ को टीम में जगह मिल सकती है तो उन्होंने कहा, ‘वह चोटिल है। वह फिट हो पाएंगे या नहीं इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल हैं उम्मीद करता हूं कि केदार फिट हो जाएंगे।’’ केदार बल्लेबाजी के साथ ही धीमी गेंदबाजी भी करते हैं, ऐसे में उस खिलाड़ी को अवसर मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं जो बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी कर सकता हो।