
चेन्नई । इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने पहली पारी में 134 रनों पर आउट होने के बाद यहां की पिच को बेहद कठिन बताया है। थोर्प ने कहा, ‘‘मैं यही कहूंगा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण पिच है। जहां तक पिच पर टिप्पणी करने की बात है तो मुझे लगता है कि मुझसे ऊपर ही कोई इस बारे में कुछ कहेगा। ’’ थोर्प ने कहा, ‘‘दूसरे दिन इस पिच पर खेलना हमारे लिये बेहद कठिन था। भारतीय टीम का स्पिन आक्रमण बहुत ही शानदार रहा है। घरेलू हालातों में टॉस जीतकर खेलना उनके लिए अच्छा रहा है।’’
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने दूसरे टेस्ट के लिये चेपॉक की पिच की आलोचना की थी पर अब उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की ही आलोचना की है। वहीं मैच में अंपायर के एक पफैसले पर विवाद को लेकर थोर्प ने कहा कि हमें अंपायर के फैसलों को मानना होगा और तकरीनक पर भी भरोसा करना होगा। थोर्प ने यह बात भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को रिव्यू में नाटऑउट करार दिये जाने पर की है।