YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

जलगांव में पपीते से भरा ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

जलगांव में पपीते से भरा ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

मुंबई । महाराष्‍ट्र के जलगांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए हैं। खबर है कि जलगांव के यावल के पास पपीते से भरा ट्रक पलट गया है। ट्रक धुले से रावेल की ओर जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों  को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। 
पुलिस ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच से लगता है क‍ि ट्रक ड्राइवर की अचानक झपकी लग गई, जिसकी वजह से हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि जलगांव में सोमवार सुबह पपीते से भरा एक ट्रक रावेल की ओर जा रहा था। ट्रक यावल के पास पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही तेज शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक में मजदूर बैठे थे। 
एक मोड से गुजरते समय अचानक हादसे का शिकार होकर ट्रक पलटने से इनमे से 16 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की सहायता से मजदूरों को ट्रक से बाहर निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।  
 

Related Posts