YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर और धनबाद के बीच विशेष गाड़ी

 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर और धनबाद के बीच विशेष गाड़ी

मुंबई, । रेलवे, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर और धनबाद के बीच विशेष ट्रेन चलाएगी। विवरण निम्नानुसार है-
01045 विशेष गाड़ी दिनांक 19.2.2021 से अगले आदेश मिलने तक  श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से प्रत्येक शुक्रवार को 04.35 बजे रवाना होगी होगी और तीसरे दिन 08.35 बजे धनबाद पहुंचेगी। 01046 विशेष गाड़ी दिनांक 22.2.2021 अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 10.20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 12.40 बजे श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर पहुंचेगी। हाल्ट: मिरज, कवठे महांकाल,धलगाँव, पंढरपुर, कुर्दुवाड़ी, बारसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, परली वैजनाथ, परभणी, पूर्णा, हजूर साहिब नांदेड़, किनवट, आदिलाबाद, वानी, माजरी, सेवाग्राम, नागपुर, आमला, बेतूल , घोड़ाडोंगरी, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, छिओकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ। संरचना: 1 एसी -2 टीयर, 3 एसी -3 टीयर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सेकंड क्लास सीटिंग। आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01045 के लिए बुकिंग  सामान्य किराए पर  सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट ब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर दिनांक 16.02.2021 से आरंभ होगा। उपरोक्त विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं विस्तृत समय के लिए, कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।
 

Related Posts