
नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बीच लगभग एक साल बाद देश में महिला क्रिकेट की वापसी हो रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमें अगले महीने बेंगलुरु में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलेगी। हालांकि, दोनों ही देशों ने इसकी घोषणा नहीं की है। महिला टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम ने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीरीज के मुकाबले खेले जाने संभावित है। पहले इस सीरीज की मेजबानी केरल क्रिकेट संघ (केसीए) को सौंपी गई थी। लेकिन, केसीए ने मेजबानी में असमर्थता जताई है। वहीं, बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति जरूरी है। मार्च के पहले सप्ताह में इस सीरीज का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अभी सीरीज की घोषणा नहीं की है। लेकिन, भारतीय खिलाडिय़ों को इसके बारे में सूचित किया गया है। उल्लेखनीय है कि महिला टीम ने पिछले साल मार्च में टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, महिला टीम ने नवंबर में शारजाह में महिला टी20 चैलेंज के मैचों में हिस्सा लिया था।